BJP vs Congress गोविंद सिंह ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा को बताया BJP का एजेंट, मंत्री सारंग ने कहा-माफी मांगे नेता प्रतिपक्ष

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 17, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra Statement on RSS Bajrang Dal) के संघ और बजरंग दल को लेकर दिए गए बयान को लेकर सियासी बवाल खडा हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी के दो दिग्गज नेता इस बयान पर आमने सामने आ गए है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदीप मिश्रा को बीजेपी का एजेंट बताया (Govind Singh Target Pradeep Mishra). उन्होंने प्रदीप मिश्रा को बीजेपी आयातित करके लाई है, भाजपा ने उन्हें अपना प्रचार मंत्री बनाया है, कथा वाचक होने के बाद वे कथा के नाम पर एक पार्टी विशेष की बात करते हैं. अगर उन्हें राजनीति का ज्यादा शौक है, उन्हें संघ में काम करने की इतनी इच्छा है तो कथा के नाम पर लोगों को गुमराह करना बंद करें. गोविंद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदीप मिश्रा कथा के नाम पर जो करोड़ो रुपए लेते हैं उसका भी हिसाब होना चाहिए. अगर प्रदीप मिश्रा पाक साफ हैं. सच्चे कथा वाचक हैं. तो कथा में जो राशि लेते हैं उसका टैक्स दें. मंत्री विश्वास सांरग ने इस बयान को कथावाचकों के साथ हिंदू समाज का अपमान बताया और कहा कि गोविंद सिंह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. गोविंद सिंह हों या कांग्रेस, हर समय हिंदू धर्म, हिंदू धर्मावलंबियों, हिंदू देवी देवताओं और हमारे संतों का मजाक उड़ाते हैं ये आपत्तिजनक है. मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक, गोविंद सिंह केवल इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं क्योंकि वे नेता प्रतिपक्ष के रुप में स्थापित नही हो पा रहे. मीडिया में सुर्खियां बटोरने वो इस तरह के बयान दे रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.