पवैया का कांग्रेस पर तंज, हमारी जीत पक्की करने MP आ रही राहुल की भारत जोड़ो यात्रा - एमपी में भारत जोड़ो यात्रा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 11, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारीजय भान सिंह पवैया ने निशाना साधा है (jaibhan singh pawaiya statement on rahul gandhi). बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कांग्रेस ने इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो दिया है, लेकिन यह कोई भारत जोड़ो यात्रा नहीं है. पहले राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को जोड़ लेते, तब भारत की सड़कों पर उतरते. जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा की तुलना सर्कस से की है. पवैया ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस की हालत ऐसी है, जैसे सर्कस लगता है (pawaiya said bharat jodo yatra like circus), तब कहते हैं, बाबू जी आपका ध्यान किधर है, सर्कस वाला इधर है. पवैया ने कहा कि यात्रा एक नेता के अस्तित्व को बचाने के लिए की जा रही है. एक राष्ट्रीय पार्टी अपना अस्तित्व बचा रही है, लेकिन लोग अब कांग्रेस को भूलने लगे हैं. इसके साथ ही पूर्व मंत्री जय भान सिंह पवैया ने अरुण यादव को भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी पद से दरकिनार कर सुरेंद्र सिंह शेरा को एंट्री देने को लेकर भी हमला बोला है. जयभान सिंह ने कहा इतने बड़े नेता को बहुत गलत तरीके से बदला, लेकिन मुझे आश्चर्य नहीं क्योंकि कांग्रेस का यह कल्चर ही रहा है, जो पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सीताराम केसरी का सामान सड़कों पर फेंक दे. उससे उम्मीद क्या की जा सकती है. इसलिए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे अरुण यादव के साथ जो हुआ है वह आश्चर्य की बात नहीं है. जय भान सिंह पवैया ने कहा हम तो यह चाहते हैं कि राहुल गांधी के कदम मध्यप्रदेश में पड़े, जिससे हमारा 2023 का काम आसान हो जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.