MP में राजस्थान का रण, जयराम रमेश बोले- कांग्रेस को गहलोत और पायलट दोनों की जरूरत - jairam ramesh statement on politics of rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का शीत युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है (politics of rajasthan). वहीं राजस्थान की सियासत की चर्चा मध्यप्रदेश में भी होने लगी है. इस समय भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में है. यात्रा का आज तीसरा दिन है और यात्रा खरगोन में है. जहां सनावद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, कन्हैया कुमार और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक ने मिलकर प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता में जयराम रमेश ने कहा (jairam ramesh statement on politics of rajasthan) कि अशोक गहलोत पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जबकि सचिन पायलट युवा, ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने कहा कि संगठन ज्यादा जरूरी है, व्यक्ति आते हैं, व्यक्ति जाते हैं, लेकिन संगठन जरूरी है. कांग्रेस संगठन इस पर विचार कर रह है. पार्टी को दोनों की ही जरूरत है. वहीं इस दौरान कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar in Bharat Jodo Yatra) ने राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि बीजेपी राहुल की दाढ़ी से ज्यादा गाड़ी की चिंता करें, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, कोई कैसे गाड़ी चलाएगा. इसके अलावा कन्हैया कुमार एमपी की सड़कों और किसानों के मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार को घेरा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST