ट्रक ड्राइवर ने ट्रैफिक इंचार्ज को ही रोका, बनाने लगा वीडियो, देखकर आपकी भी नहीं रुकेगी गुदगुदी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। भागवत प्रसाद पांडेय का नाम तो आपने सुना ही होगा. एमपी पुलिस में सूबेदार के पद पर सीधी में तैनात भागवत प्रसाद पांडेय सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं. सोशल मीडिया पर सूबेदार खासे लोकप्रिय भी हैं लाखों में इनके फॉलोअर्स हैं. हाल ही में इनका एक वीडियो फिर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान सूबेदार जी को एक ट्रक ड्राइवर ही रोक लेता है. जिसके बाद भागवत प्रसाद का फैन ट्रक ड्राइवर उनके साथ सेल्फी लेने की मांग करने लगा. इस दौरान भागवत प्रसाद और ट्रक ड्राइवर के बीच की चुटकुली बातें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. हालांकि इस दौरान सूबेदार ट्रक ड्राइवर को नियमों का पालन करने की भी नसीहत देते नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक इंचार्ज के साथ फोटो लेते समय ड्राइवर एक सिपाही को अच्छे से फोटो लेने की बात भी कह रहा है. वीडियो सोशल माडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यातायात प्रभारी भागवत प्रसाद अपने मजेदार वीडियोज से लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक करते रहते हैं.