एमपी के 22 गांवों में नहीं मनेगी दीपावली, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान - mp Deepawali 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले में लंपी वायरस की मार झेल रहे करीब 22 गांव के लोगों ने इस बार दीप पर्व नहीं मनाएंगे. इस बार दिवाली पर्व पर ना तो किसी के घर दीए जलेंगे और ना ही मां लक्ष्मी की पूजा होगी. ये हम नहीं बल्कि गांव की सरपंच कमलती पांसे कह रही हैं. दरअसल भीमपुर जनपद की ग्राम पंचायत चूनालोमा सहित आसपास के 22 गांव के लोगों ने इस बार दिवाली का त्योहार नहीं मनाने का निर्णय लिया है. गांव के लोगों की मानें तो लंपी वायरस से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. अगर गोवंश ही समाप्त हो जाएगा तो खेती किसानी सब बंद हो जाएगी. इसलिए इस वर्ष गोवंश पर आई महामारी को देखते हुए आदिवासियों ने गांव के सिवाने पर मवेशियों की पूजा करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST