बिजली कंपनी के ऑफिस में निकला कोबरा, देखते ही भागे कर्मचारी, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू - सर्पमित्र देखते ही भागे कर्मचारी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 25, 2023, 4:21 PM IST
बैतूल। जिले के मुलताई तहसील के घाट बिरोली बिजली स्टेशन में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. रात लगभग 2.30 बजे बिजली स्टेशन के कर्मचारियों को कार्यालय में जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया. सांप देखते ही सभी कर्मचारी सब स्टेशन छोड़कर भाग गए. कर्मचारियों ने सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी. श्रीकांत विश्वकर्मा रात में ही बिजली सब स्टेशन पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया. सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. सर्पमित्र ने बताया कि सांप लगभग 5 फीट लंबा था और कोबरा प्रजाति का था. अगर कोबरा प्रजाति का सांप किसी को काट ले तो उसकी मौत हो जाती है. इसलिए इस सांप से सावधान रहना बेहद जरूरी है.