बारिश भी नहीं रोक पाई शादी, छाता लेकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे - छाता लेकर शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। आजकल युवाओं में शादी का ऐसा क्रेज देखने मिल रहा है, कि कोई भी परिस्थिति हो वे शादी की डेट को आगे नहीं बढ़ाते, बल्कि अपने पार्टनर का हाथ थामकर विवाह की रस्मों को पूरा करते हैं. पिछले दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जहां बालाघाट में एक जोड़े ने भरी बरसात में छाता लगाकर शादी की थी. वहीं एक बार फिर यह नाजारा देखने मिला. बैतूल के विनोबा वार्ड में लोगों की हंसी और परेशानी दोनों देखने को मिली. जहां शादी में हुई बारिश के चलते दूल्हे ने एक हाथ में छाता लिया और दूसरे हाथ से दुल्हन का हाथ थामकर विवाह की सारी रस्में की. जिसका का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, बैतूल के विनोबा वार्ड निवासी संतोष साहू की बेटी रत्नमाला का की शादी रमली निवासी के बेटे राजू के साथ तय हुआ था. विवाह की तारीख पर रमली से बैतूल बाराती पहुंच गए, लेकिन शिव मंदिर के पीछे आयोजित विवाह समारोह के दौरान अचानक हुई बारिश ने व्यवधान डाल दिया. चूंकि आसमान में बादल छाए थे, इसलिए दोनों ही पक्षों ने बिना देरी किए विवाह की रस्में पूरी करने के लिए वर-वधु के लिए तुरंत छाते की व्यवस्था की. दुल्हे ने एक हाथ से छाता और दूसरा दुल्हन का थामकर विवाह की सारी रस्मों को पूरा किया.