बैतूल में जादू टोने के शक में बुजुर्ग की पिटाई, करंट लगाकर की जान लेने की कोशिश - बैतूल में युवक ने बुजुर्ग को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के छूरी गांव में गुरुवार को जादू टोने के शक में एक युवक ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. युवक ने बुजुर्ग को अपनी दुकान के अंदर बंद कर बेरहमी से पीटा और करंट लगाकर जान से मारने का प्रयास भी किया. बुजुर्ग ने किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भाग कर अपनी जान बचाई. (Betul Crime News) घटना के बाद बुजुर्ग ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना 100 डायल को दी गई. घाटल बुजुर्ग को घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है. 75 वर्षीय पीड़ित बिजिलाल सिनोटिया ने बताया कि सुबह उठकर अपने खेत जा रहा था इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसे रोक लिया और कहने लगा कि तेरे खेत की मोटर चल रही है जादू टोना करता है जिसके कारण मेरे खेत की मोटर नहीं चल रही है. इतना कहने के बाद उसने मारपीट करना शुरू कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST