बोरवेल में गिरा मासूम, 50 फीट पर फंसा, सुनाई दी तन्मय की आवाज...बोला मुझे डर लग रहा है, रेस्क्यू जारी - बैतूल बोरवेल घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में मंगलवार शाम 6 साल का मासूम तन्मय खेलते खेलते 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बताया बच्चा बोरवेल में 50 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. जानकारी के अनुसार किसान सुनील दियाबार ने 8 दिन पहले ही खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया था. ये बच्चे के पिता हैं. मंगलवार की शाम करीब 5 बजे उनका बेटा तन्मय अचानक (Betul child fell in to borewell) बोर में गिर गया. परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी. घटना को लेकर बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने बताया कि बालक को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए है. मौके पर दो जेसीबी मशीन भेजी गई है. तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. तन्मय को सुरक्षित बाहर निकालने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST