कमलनाथ के विशेष प्लेन से बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे छिंदवाड़ा, श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 3 दिनों तक करेंगे कथा - श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के विशेष प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां पर सांसद नकुल नाथ ने उनकी अगुवाई की. पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा बनवाए गए सिमरिया के श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज शनिवार से सोमवार तक कथा करेंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के मुख्य अजमान सांसद नकुल नाथ हैं. तीन दिवसीय कथा करने के लिए ही शनिवार को छिंदवाड़ा की इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे. जब से कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन प्रस्तावित हुआ है तब से ही एमपी में जमकर सियासत भी हुई. बीजेपी के कई नेताओं ने कमलनाथ और कांग्रेस पर सवाल भी खड़े किए थे. हालांकि इसको लेकर पीसीसी चीफ पहले बीजेपी पर पलटवार करते हुए कड़ा जवाब दे चुके हैं. 3 दिवसीय कथा में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है.