बागेश्वर सरकार का अनोखा अंदाज, हाथों में बैट थाम लगाए चौके-छक्के
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। बागेश्वर धाम सरकार(bageshwar dham sarkar) के नाम से मशहूर कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लाखों लोगों ने देखा होगा. उनके दरबार में लोग अपनी समस्याओं के समाधान जानने पहुंचते हैं. धीरेंद्र शास्त्री से भगवान के प्रवचन सुने होंगे, लेकिन छतरपुर में उनका एक अलग ही अन्दाज नजर आया. अब तक वेद शास्त्रों की अच्छी पहचान के लिए जाने जाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हाथों में क्रिकेट का बैट दिखाई दिया और वे उससे चौके छक्के भी जड़ते नजर आए(pandit dhirendra krishna shastri play cricket). दरअसल छतरपुर में विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा खेलग्राम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है. इसी आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद बागेश्वर सरकार भी पहुंचे थे, लेकिन जब खिलाड़ियों ने आग्रह किया तो धीरेंद्र शास्त्री भी खुद को रोक नहीं पाए और बैट-बॉल लेकर पिच पर उतर गए. क्रिकेट खेलते हुए जमकर चौके छक्के जड़े (ageshwar sarkar play cricket in chhatarpur).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST