अशोकनगर में आपस में भिड़े दो बैंड के सदस्य, जमकर चले लात-घूसे
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 14, 2024, 10:46 PM IST
अशोकनगर। जैन समाज के थुबोनजी तीर्थ क्षेत्र में रविवार को वार्षिक महोत्सव व विमान उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने तीर्थ क्षेत्र पहुंचकर धर्म लाभ उठाया. इसी दौरान जैन समाज सेवा दल से चंदेरी एवं मुंगावली बैंड के सदस्य भी अपनी प्रस्तुति देने कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां दोनों ही सेवादल बैंड के सदस्य आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों ही गुटों में जमकर डंडे, लात-घूसे चले. जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र थूबोन में वार्षिक मेला महोत्सव एवं जिनेंद्र महोत्सव का आयोजन चल रहा था. जैन समाज में कार्यक्रम के दौरान सेवा दल के बैंड पहुंचते हैं. जबकि मुंगावली और चंदेरी सेवादल के बैंड की पहले भी आपस में नोक-झोंक की बात सामने आई है. यही कारण रहा की अपनी प्रति स्पर्धा के दौरान दोनों ही बैंड दल आपस में भिड़ गए.