Ashoknagar News: राजघाट डैम के खोले गये 16 गेट, प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है 1 लाख 35 हजार क्यूसेक पानी, ललितपुर-चंदेरी मार्ग बंद - राजघाट डैम से छोड़ा 1 लाख 35 हजार क्यूसेक पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। भोपाल, विदिशा सहित आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई बांध में अधिक पानी आ गया, जिसके कारण बांध के 16 गेट खोल दिए गए हैं. इससे 1 लाख 35 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. गेट खोलने के दौरान यह पानी चंदेरी-ललितपुर मार्ग में बने पुल के 6 फीट ऊपर बह रहा है. इसके कारण चंदेरी-ललितपुर मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसी के साथ निचली बस्तियों में अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है. व्यवस्था संभालने के लिए तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण राजघाट बांध में लगातार पानी की मात्रा बढ़ रही है. बता दें कि जुलाई माह में ही राजघाट डैम के गेट 11 बार खोलने पड़े थे. 13 जुलाई को पहली बार गेट खोले गए थे, जो 16 जुलाई तक खुले रहे. इसके बाद 21 से 30 जुलाई तक गेट खोले गए, लेकिन इस सीजन में पहली बार बांध के अधिकतम 16 गेट खोलने पड़े.