अब तो सुनो सरकार! आशा-उषा वर्कर्स की हड़ताल का 18 वां दिन, कहा-अधिकारी काट लेते हैं वेतन - सहयोगिनी के हड़ताल का 18 वां दिन
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। शनिवार दोपहर मनासा के कारगिल चौराहे पर आशा-उषा वर्कर्स ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए विधायक कार्यालय पहुंची. क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. आशा-उषा सहयोगिनी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के नेतृत्व में समस्त आशाएं पिछले 18 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. आशाओं की मांग है कि मिशन संचालक के अनुशंसा के आधार पर आशाओं को 10,000 प्रतिमाह व पर्यवेक्षक को 15,000 प्रति माह वेतन दिया जाए. आशाओं ने बताया कि ''मनासा ब्लॉक के अधिकारी आधा वेतन काट लेते हैं. पूछने पर एकांत में बुलाकर धमकी दी जाती है. वर्षों से यही चला आ रहा है. कई बार शिकायत की बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई.'' वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आशाओं ने कहा "अगर आशाओं की मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद सभी आशाएं मिलकर उग्र आंदोलन करेगी.