अनूपपुर में मां ने लगाई मनचलों की अक्ल ठिकाने, छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर चप्पलों से पीटा - अनूपपुर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. कोतमा शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली कक्षा 07 की छात्रा को स्कूल के सामने स्थित अंबिका लॉज से गलत इशारे कर लॉज में बुलाने का लगा. स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड़ा तो छात्रा की मां ने मनचलों को चप्पलों से पीटा. स्कूल की प्रिंसिपल ने कोतमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने तीन मनचलों को पकड़ कर थाने में रखा है. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. छात्रा के अनुसार विगत 1 सप्ताह से मनचलों द्वारा छात्रा के साथ इशारों से छेड़खानी कर वह गलत इशारे किए जा रहा था. छात्राओं ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी थी. जिसके बाद सोमवार को जब छात्रा दोबारा स्कूल आई तो गलत इशारे करने वाले मनचलों पर आसपास की भीड़ टूट पड़ी और मनचलों को पकड़ लिया. जिसके बाद छात्रा की मां ने मनचलों पर चप्पलों की बरसात कर दी. थाने ले जाने के बाद भी छात्रा की मां ने मनचलों को सबक सिखाया. उसके बाद गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों मनचले को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है.