मशहूर दरियां खरीदने सिरोंज पहुंचा अमरिका का टेक्सटाइल एक्सपर्ट, बताया-सर्वोत्तम - सिरोंज के दरी मोहल्ले में अमेरिकन्स टूरिस्ट का दल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16835528-thumbnail-3x2-vid.jpg)
विदिशा। 16 अमेरिकन्स टूरिस्ट का दल सिरोंज के दरी मोहल्ला आया. तंग गलियों में विदेशी देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया. टूर ऑर्गेनाइजर गोपाल राय ने बताया कि यह टेक्सटाइल टूर है. अमरीका के टेक्सटाईल एक्सपर्ट सिरोंज की दरियां खरीदने व देखने आए हैं. इससे पहले वे चंदेरी की साड़ियां देखने चंदेरी भी गए थे. भोपाल के जरदोसी, धार की बाघ प्रिंट व महेश्वर की साड़ियां देखने के बाद ये लोग अमरीका वापस रवाना होंगे. टीम की लीडर जूडी अमरीका में बड़ा हेंडलूम स्टोर संचालित करती हैं. जुडी ने बताया कि वे हथकरघा कारीगरों के बीच जाकर देखना चाहती थी कि वे कैसे काम करते हैं. भारत के हेंडलूम व कारपेट की तारीफ करते हुए जुडी ने कहा कि यह सर्वोत्तम है. दरी बनाने वाले हथकरघा बुनकर फरीद ने कहा कि अब मार्केट नहीं मिल रहा. हस्त शिल्प निगम व मप्र हथकरघा निगम ने माल लेना बंद कर दिया. जिस कारण सिरोंज का दरी उधोग बंद होता जा रहा है. सिरोंज की सूत से बनी 100 कॉटन की दरी देश भर में प्रसिद्ध थी. पहले सिरोंज में 40 से ज्यादा लूम चलते थे. अब सिर्फ 6 बचे हैं. जिन पर भी रोज काम नहीं होता. हथकरघा कारीगरों के बच्चे दूसरे धंधों व मेहनत मजदूरी करने लगे हैं. आज इन अमेरिकन्स ने सिरोंज की दरियां खरीदकर उम्मीद की किरण जगा दी है. (american tourist team visit vidisha) (american tourist shopping in dari mohalla) (american tourist shopping in vidisha)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST