Alirajpur News: नवनियुक्त शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन, सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सुनाई अपनी व्यथा - सहायक आयुक्त को ज्ञापन
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। नवनियुक्त शिक्षकों को विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण वे आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस समस्या को लेकर अनेक बार विकासखंड के शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगा चुके नवनियुक्त शिक्षकों ने अब सहायक आयुक्त से मिलकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई. गुरुवार को राज्य कर्मचारी संघ व प्रांतीय शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में नवनियुक्त शिक्षक डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त तपिश पांडे से मिले. इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, जसपाल चौहान, भुरसिह बघेल, अशोक मेहड़ा, सुनील अजनार, विक्रम रावत, महेश अलावा, नितेश चौहान, शकुंतला रावत, गायत्री निगवाल, सोनिया बघेल, मिंटू रावत, सोनू चौहान, सिमरन डोडवे सहित बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित थे.