अलीराजपुरा में 'नारी सम्मान योजना' के तहत कार्यक्रम का आयोजन, कांग्रेस ने कहा- बढ़ती महंगाई से आम जनता बेहाल

By

Published : Jun 12, 2023, 7:43 PM IST

thumbnail

अलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में रविवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के गांव खंडाला में कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी 'नारी सम्मान योजना' को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें करीब 500 से अधिक महिलाओं के फॉर्म पंजीयन किए गए. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष केसर सिंह डावर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. बता दें कि नारी सम्मान योजना कार्यक्रम में महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीण महिलाएं खुद आगे चलकर फॉर्म पंजीयन करवा रही थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि "केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों से किसान, आदिवासी, दलित और पिछड़ा तबका परेशान है. बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी से देश में हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है." पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना लागू कर प्रदेश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.