Agar Malwa Road Accident: आगर मालवा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चपेट में आने से दो ग्रामीणों की हुई मौत - Agar Malwa latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। शुक्रवार को आगर मालवा जिले में बड़ा हादसा हो गया. ग्राम मलवासा के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से ट्रैक्टर में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया. कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मालवासा के राजपाल और धर्मेंद्र वर्मा ट्रैक्टर ट्राली से आगर से सरिया लेकर अपने गांव लौट रहे थे. तभी घाटी के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. जिससे दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.