आगर मालवा में थाने के सामने खड़ा ट्रक धू-धू कर जला, दमकल ने आग पर पाया काबू - बड़ौद थाने के सामने ट्रक में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। जिले के बड़ौद थाने के सामने मंगलवार शाम एक खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा. दुर्घटनास्थल पर आसपास अनेक वाहन खड़े थे आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पास में खड़े वाहनों में भी आग लग सकती थी. आग लगने पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. ट्रक खाली था लेकिन केबिन जलने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.