शिवपुरी में पाइप के नीचे दबने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पिछोर विधानसभा भौती थाना क्षेत्र के बामौर-डामरोन रोड पर नल जल योजना के पाइप लाइन बिछाने के दौरान मजदूर की दबने से मौत हो गई है. आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है, तब कहीं जाकर परिजन शांत हुए. जानकारी के अनुसार, कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी द्वारा नल जल योजना के तहत क्षेत्र में बड़े-बड़े पाइप लाइन बिछाई जा रही है. क्रेन की मदद से पाइपों को ट्रक में से उतारा जा रहा था. इसी दौरान क्रेन के पट्टे में बंधे पाइप के पट्टे टूटने से पाइप मजदूर रंजीत जाटव पुत्र सिरनाम जाटव के ऊपर भरभरा कर गिर गया. जिससे नीचे दबने से मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी तो परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया. इस पूरे मामले में भौती थाना प्रभारी संजय मिश्रा का कहना है कि "हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंच गए थे. परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है."