Holi Festival: मथुरा वृन्दावन की तर्ज पर ठाकुरजी की हवेली में मनती है 45 दिन की होली - Thakur ji mansion in Khargone district
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में ठाकुर जी की हवेली के नाम से प्रसिद्ध गोवर्धननाथ मंदिर में बीते 530 वर्षों से मथुरा वृन्दावन की तर्ज पर 45 दिन की प्राकृतिक रंगो से होली खेली जाती है. जिसमें टेसू के फूल, अरारोट से बना गुलाल और अन्य रंग बनाए जाते है. कृष्ण भक्ति में लीन भक्तों ने बताया कि "लोग मथुरा वृन्दावन 45 दिन की होली खेलने नहीं जा सकते है तो वो लोग यहां 45 दिन की होली खेल कर कृष्ण भक्ति का आनंद ले सकते हैं. टेसू के फूलो और केसर चंदन से निर्मित रंगों का प्रयोग होता है. जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है. वहीं महज समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि "हवेली में बीते 530 वर्षों से ठाकुर जी के साथ प्राकृतिक रंग बनाकर होलिका उत्स्व मनाया जाता है. इन रंगों में टेसू के फूल को लाकर उन्हें सुखाकर उबालते है. साथ ही सूखे रंग भी मंदिर में तैयार किए जाते है. प्राकृतिक रंगों से होली खेल कर लोगों को रासायनिक रंगों का प्रयोग न करने का संदेश देना है.