जब शादी अटेंड करने पहुंचा 15 फीट लंबा मगरमच्छ! जानें फिर क्या हुआ - शिवपुरी में घर में निकला 15 फीट लंबा मगरमच्छ
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के फिजिकल थाना अंतर्गत आने वाले चिंताहरण मंदिर के पास एक केवट परिवार के यहां 15 फीट का मगरमच्छ निकल आया, जिससे वहां हड़कंप मच गया. केवट परिवार के घर में शादी थी और तमाम मेहमान आए हुए थे, ऐसे समय में अचानक 15 फीट लंबा मगरमच्छ देखकर लोग डर गए. हड़कंप की स्थिति देख मगरमच्छ ने भी एक बच्चे पर हमला करने की कोशिश की, हालांकि राहत की बात है कि समय रहते बच्चे को बचा लिया गया. इसके बाद स्थानीयों ने मगरमच्छ को बांध दिया और फिर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी, लेकिन जब तक टीम पहुंचती मगरमच्छ छूट कर पास के तालाब में चला गया. केवट परिवार के लोगों का कहना है कि "हमारे घर के पास ही जाधव सागर तालाब है, इसलिए बारिश के दिनों में मगरमच्छ घरों तक पहुंच जाते हैं, लेकिन वर्तमान गर्मी के दिनों में विशाल का मगरमच्छ निकलने से कुछ देर के लिए सभी लोग से डर गए थे."