नेमावर में भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा नदी किनारे उमड़ा जन सैलाब, लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। नेमावर के नर्मदा तट पर भूतड़ी अमावस्या के पर्व पर 1 दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया. देवास के साथ ही उज्जैन, मंदसौर, सीहोर, इंदौर सहित दर्जनों जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब नेमावर के नर्मदा तट पर पहुंचा है. मोक्ष दायिनी नदी मां नर्मदा में डुबकी लगाने से प्रेत आत्माओं को शांति व उनसे मुक्ति मिलती है. इसके लिए नर्मदा तट अच्छा कोई दूसरा स्थान नहीं है, इसी कारण लाखों की संख्या में लोग यहां आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं. इस अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. मां नर्मदा के प्रति आस्था रखने वाले देव पडियार लोग बताते हैं कि चेत्री नवरात्री में इसका बड़ा ही महत्व है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST