संसद में आज: DIPAM और NLMC में क्या है अंतर, सांसद सुधीर गुप्ता के सवाल पर केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री ने दिया ये जवाब - State Finance Minister Bhagwat Karad
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम की स्थापना को मंजूरी 9 मार्च 2022 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी है. एनएलएमसी को लेकर बीजेपी के सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रश्न करते हुए कहा कि एनएलएमसी और डीपम(DIPAM) में अंतर क्या है, और एनएलएमसी के गटन के पहले कोई मुद्रीकरण का लक्ष्य कोई निर्धारित किया गया है, या कोई सीमा तय की गई है. इसका जवाब देते हुए राज्य वित्त मंत्री भागवत कराड ने कहा कि निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग और एनएलएमसी दोनों अलग डीपार्टमेंट है, और क्या कुछ कहा है उन्होंने जानिए यहां. (MP Sudhir Gupta asked a question in Parliament)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST
TAGGED:
राष्ट्रीय भूमि प्रबंधन निगम