एमपी पुलिस की होली में 'पुष्पा' का जलवा, एसपी-कलेक्टर भी थिरके,जब एसएसपी ने गाया तेरी झलक... - धुलेंडी के अगले दिन मनाई गई एमपी पुलिस की होली
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर/ग्वालियर. होली में लगातार 24 घंटे की ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों ने आज शनिवार को होली मनाई. पुलिस लाइन में आरक्षक से लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर इलैयाराजा टी, और डीआईजी आरआरएस परिहार ने होली धूमधाम से मनाई. फिल्म पुष्पा के गानों पर जबलपुर कलेक्टर और एसपी आमने-सामने आ गए और फिर दोनों ने अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ठुमके लगाए. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कर्मियों को होली की बधाई देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया. वहीं ग्वालियर में भी पुलिस कर्मियों और अफसरों ने होली खेली. इस कार्यक्रम में आईजी, एसएसपी से लेकर पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. खास बात यह रही कि एसएसपी ने खुद कार्यक्रम में सुपरहिट फिल्म पुष्पा की गाना तेरी झलक भी गाया. (MP SP Collector danced on Pushpa song) (MP Police Holi) (Jabalpur SSP sang Holi song) (Gwalior collector dance in holi party)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST