Video: सांसद रीती पाठक ने सिंगरौली के लोगों का उड़ाया मजाक, कांग्रेस ने किया वार, क्या कहा उन्होंने देखिये यहां

By

Published : Mar 15, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

thumbnail
सिंगरौली। सांसद रीती पाठक ने सीधी के लोगों के सामने सिंगरौली के लोगों का मजाक उड़ाया है. सांसद ने कहा कि सिंगरौली के लोग रोज कोयला खाते हैं, और थूकते हैं, जिसकी वजह से उनके गले से काला बलगम निकलता है. अब उनके बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिंगरौली के लोग आक्रोशित हैं, और उनकी कड़ी निंदा भी कर रहे हैं. सिंगरौली में भरपूर खनिज संपदा है, जिसके चलते एनसीएल, एनटीपीसी पावर प्लांट जैसी कई कंपनियां है. इसकी वजह से पूरे वातावरण में कोयले का डस्ट उड़ता रहता है, और कई बड़ी गाड़ियां कोयले को लेकर सड़कों पर चलती है. इसी वजह से यहां आए दिन सड़क दुर्घटना भी होती हैं. इस कोयले की धूल की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी होती है. स्थानीय लोग और कांग्रेस का आरोप है कि सांसद रीती पाठक ने कभी नहीं यह माना है कि सिंगरौली के लोग प्रदूषण में जी रहे हैं, लेकिन वायरल वीडियो में जिस तरह से वह यहां के लोगों का मजाक उड़ाई है, इससे साफ जाहिर होता है कि सिंगरौली के लोगों की समस्याओं से नेताओं को कोई मतलब नहीं है. (Reeti Pathak made fun of Singrauli people) (MP Reeti Pathak video viral)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.