आंखों देखे दर्द से मिला हौसला और... मसीहा बन गया महबूब, देखिए Video - भोपाल ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शहर के बरखेड़ी इलाके में खुद की जान की परवाह किए बगैर मोहम्मद महबूब ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही ज्योति की जान बचाई. दरअसल, बरखेड़ी इलाके में हजारों लोग रोज रेलवे ट्रैक को पार करते हैं लेकिन इसी बीच ज्योति और उसके परिवार ने खड़ी मालगाड़ी देखकर नीचे से पार करने की कोशिश की, (man save girl fallen on railway track) लेकिन जबतक गाड़ी चलने लगी. जैसे ही गाड़ी चलने को हुई महबूब ने देखा कि, लड़की अंदर फंस गई है, तब लड़की को फंसा देख महबूब ने अपनी जान पर खेलकर लड़की को पटरी पर लिटा लिया, और तब तक लड़की को ट्रैक के नीचे लिटाए रहा जब तक मालगाड़ी के 26 डिब्बे क्रॉस नहीं हुए. पूरे डिब्बे निकलने के बाद दोनों सुरक्षित वापस आए. सुनिए घटना की कहानी महबूब की जुबानी..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST