कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, फिर से जंगल में छोड़ा - dhar forest department rescued leopard
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। आदिवासी बहुल क्षेत्र धार में एक तेंदुआ रात के अंधेरे में कुएं में गिर गया. सुबह जब गांव वालों ने तेंदुए को कुएं में गिरा देखा तो तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वन विभाग के कर्मचारी संतोष चौहान ने बताया कि तेंदुए को दोबारा जंगल में छोड़ा जाएगा. तेंदुए को सुबह करीब 7 बजे तेंदुए को रेस्क्यू कर पिंजरे की मदद से कुंए से बाहर निकाला गया है. (dhar forest department rescued leopard) (Leopard Fell In Dhar Well)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST