Kundalpur Panchkalyanak Mahotsav: शिष्यों और मुनि संघ ने किया आचार्य श्री का पूजन, 16 फरवरी से मुख्य समारोह - कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जैन तीर्थस्थल कुंडलपुर में आचार्य विद्यासागर जी के सानिध्य में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव हो रहा है. जहां मंगलवार को इंद्र प्रतिष्ठा एवं आचार्य श्री का पूजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत 16 फरवरी से होगी, जहां करीब डेढ़ हजार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि देश ही नहीं, बल्कि अमेरिका सहित विश्व के कई अन्य देशों से भी प्रतिमाएं लाई गई हैं. आचार्य विद्यासागर जी महाराज द्वारा सूर्य मंत्र के साथ कमल प्रतिष्ठा की जाएगी. इनमें से करीब 11 सौ प्रतिमाएं कुंडलपुर मंदिर परिसर में ही प्राण प्रतिष्ठित होंगी, शेष प्रतिमाएं अन्य मंदिरों एवं भक्तगण अपने घरों में प्रतिष्ठित की जाएंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST