मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर, बीएमओ ने बंद कराया क्लीनिक - Raid on Dewas Jholachap doctor's clinic
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। डॉक्टर्स को धरती का भगवान माना जाता है लेकिन चिकित्सा विभाग में भी माफियाओं ने पैर पसार लिए हैं जिसके चलते डॉक्टर्स का नाम खराब हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगरीय क्षेत्र तक झोलाछाप डॉक्टर्स की भरमार है. देवास के कन्नौद नगर में चल रहे एक निजी क्लीनिक का मामला सामने आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर लिटोन कुमार विश्वास के अंकित क्लीनिक पर सीएमएचओ देवास के निर्देशन में बीएमओ डॉ. लोकेश मीणा ने टीम ने टीम के कार्रवाई की. झोलाछाप डॉक्टर के पास क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्टर की डिग्री नहीं पाई गई और एलोपैथिक इलाज करते हुए पाया गया. बीएमओ डॉ. मीणा ने बताया कि दो-तीन दिन पहले उसने किसी को इंजेक्शन लगाया था, मरीज ने देवास सीएमएचओ से इसकी शिकायत की. सीएमएचओ के निर्देशन में आज अंकित क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, जहां गुरुवार को कार्रवाई के दौरान एलोपैथिक दवाइयां पाई गईं. साथ ही क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन और डिग्री भी नहीं पाई गई है, जिस पर पंचनामा बनाकर क्लीनिक बंद करवाया गया है और 2 दिन में क्लीनिक संबंधी दस्तावेज भी उपलब्ध करवाने को आदेशित किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST