साइबर सेल ने मालिकों को लौटाए 9 लाख के 65 गुम मोबाइल - छिंदवाड़ा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। साइबर क्राइम सेल ने लगभग 9 लाख रुपए की कीमत के 65 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस ने मोबाइल मालिकों को ये मोबाइल पुलिस स्टेशन में बुलाकर सौंपे. छिंदवादा एसपी विवेक अग्रवाल और एडिशनल एसपी शशांक गद्य के निर्देशन में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान बीते दो माह में 65 गुम मोबाइल बरामद किए गए थे. पुलिस ने बताया कि इन मोबाइलों की कीमत लगभग नौ लाख रुपए है. इससे पहले जनवरी माह में 52 लाख रुपए के 370 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंप दिए गए थे.