इंदौर के एक गांव में गंदगी से परेशान लोगों का अनोखा प्रदर्शन, पंचायत कार्यालय पर चढ़ाई जूतों की माला - इंदौर में गंदगी के खिलाफ प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। पिछले कई दिनों से पालिया ग्राम पंचायत के मालवीय मोहल्ले के लोग गंदगी से परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने शनिवार दोपहर पंचायत कार्यालय पहुंचकर एक अनूठा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि, प्रदर्शन के पहले दो जूतों के हार बनाए गए, एक सरपंच के लिए और दूसरा पंचायत सचिव के लिए. इसके बाद ग्रामीण नारेबाजी करते हुए जूतों के हार के साथ हरिजन मोहल्ले से निकलकर पंचायत भवन पर पहुंचे. पंचायत भवन पर पहुंचकर ग्रामीणों ने खूब नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि दो सालों से मालवीय मोहल्ले की गटर भरी हुई है, गर्मियों में भी सड़क पर गंदा पानी बहता है. यहां पर सड़क पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि, सड़को पर फैली गंदगी और गंदे कीचड़ से लोग बीमार हो रहे हैं. (Indore village people troubled by dirt) (Indore protest against dirt)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST