आग का तांडव: भीषण गर्मी में आग से मच रही तबाही, बैतूल और शहडोल के जंगलों में लगी आग - बैतूल और शहडोल के जंगलों में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल/शहडोल: भीषण गर्मी में लगातार आग लगने की घटनाओं से भारी तबाही मच रही है. सोमवार को एक के बाद एक लगातार दो जगहों पर आग लग गई, इससे पूरा क्षेत्र दहल गया. बैतूल के शाहपुर में आग का भारी तांडव देखने को मिला. यहां एक गांव से लगी आग दूसरे गांव तक पहुंच गई. इस बीच लोग अपनी फसलों को बचाने अपनी जान की बाजी लगाकर आग बुझाने की मशक्कत करते रहे. वहीं शहडोल के जयसिंह नगर के गांव कौवा सरई के किनारे वन परिक्षेत्र में आग लगी है. दोनों जगह पर आग लगने की वजह जंगल में पड़े सूखे पत्ते, झाड़ियों और घास है. इस आग की वजह से कई पेड़ जलकर खाक हो गए हैं. देखिए वीडियो (Fire orgy in MP) (Fire in Betul forest) (Fire in Shahdol forest)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST