मंडी में डिजिटल धांधली : तौल कांटे में चिप लगाकर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी को किसानों ने पीटा, वीडियो वायरल - mahidpur ujjain Farmers beat trader
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महिदपुर की कृषि मंडी में उपज बेचने आये किसानों के साथ तौल में धोखाधड़ी की किये जाने की घटना सामने आई है. किसानों को शक हुआ तो हंगामा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आपस में मारपीट तक हो गई. देखते ही देखते एक व्यापारी की उपज बेचने आई भीड़ ने पिटाई कर दी.जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी मिलते ही मंडी सचिव द्वारा सीलबंद जप्ती कर नापतौल विभाग को सूचना दी गई. बता दे कि ट्रेडर्स पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST