...जब इमरती देवी ने ढोलक बजाकर गाया शादी का गीत,देखें वीडियो - Bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी संगीत में भी काफी माहिर है. वह अनाथ लड़कियों के समूह विवाह में पहुंची जहां उन्होंने न सिर्फ उनसे मुलाकात की बल्कि अपने हाथों से सभी को मेंहदी लगाकर शादी के गीत गाकर आशीर्वाद भी दिया. ⦁ मंत्री को गाना गाते देख वहां मौजूद महिला बाल विकास के अधिकारी भी कुछ देर के लिए अचंभे में पड़ गए लेकिन मंत्री इमरती देवी ने गाना शुरू किया तो कुछ ही देर में सभी उनके साथ हो गए.