चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक ने की पत्रकार वार्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। आज निवाड़ी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि निवाड़ी जिले में आवेदकों द्वारा चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसको लेकर जिले भर की चिटफंड कंपनियों से कुल 27 लाख 85 हजार रुपए की राशि आवेदकों को वापस दिलाई गई है. साथ ही धारा 420, 406, 467, 468 और 120 के तहत कानूनी कार्यवाही चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध की गई है. निवाड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कुछ समय से चिटफंड कंपनियां पैर पसार रही थी, जिसकी शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई. पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि अभी भी लगभग 100 से ज्यादा आवेदन आए हैं जिन पर कार्यवाही चल रही है.