अयोध्या विवाद के फैसले के चलते प्रशासन ने आयोजित की शांति समिति की बैठक - peace committee meeting
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। जिले की तेंदुखेड़ा तहसील में अयोध्या विवाद के फैसले के चलते किसी तरह का विवाद न हो. जिसके लिए तहसील प्रशासन ने शांति समति बैठक का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न समाजों के वरिष्ठ लोगों के साथ-साथ पत्रकार भी मौदूर रहे. तेंदुखेड़ा एसडीएम आरएस राजपूत ने सभी लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.