18 दिसंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए खुलेंगे स्कूल, जानिए सरकार के फैसले पर अभिभावकों व शिक्षकों की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। प्रदेश में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने इन दोनों कक्षाओं को 18 दिसंबर से खोलने का ऐलान कर दिया है. सरकार के इस पर फैसले पर इंदौर शहर के अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूल खोले जाते हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन होना चाहिए. सुरक्षा के तमाम इंतजाम भी हों.क्योंकि शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों जरूरी हैं. स्कूल फीस व टीचर्स की सैलेरी समेत कई मामलों पर पैरेंट्स व शिक्षकों ने ईटीवी भारत से अपने विचार साझा किए.