ज्योतिरादित्य सिंधिया से दौड़ में जीतकर भी यूं हार गए नेताजी, देखें कैसे हुए धड़ाम - Jyotiraditya Scindia played cricket
🎬 Watch Now: Feature Video
सियासी साम्राज्य हो या क्रिकेट की पिच या फिर दौड़ का ट्रैक! महाराज तो आखिर महाराज ही हैं, कोई उनसे आगे कैसे निकल सकता है, जो निकलने की कोशिश करेगा वो ऐसे ही जमीन पर गिरा (Local leader fell before Jyotiraditya Scindia during race) मिलेगा, जैसे कि नेताजी आगे निकलकर भी अचानक से धड़ाम हो गए. अब नेताजी अपनी मर्जी से गिर गए या महाराज के सम्मान में खुद को गिरा लिए, ये तो वो जानें या फिर खुदा जाने. ग्वालियर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण में महाराज को खामियां दिखीं तो खुद ही दौड़ लगा दिये, ताकि ग्राउंड की असलियत पता चल सके, तभी उनके साथ समर्थक भी साथ दौड़ने लगे. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया दौड़ लगा रहे थे, तभी एक समर्थक और स्थानीय नेता संजय शर्मा उनसे दौड़ में आगे निकल गया, लेकिन आगे निकलते ही वह महाराज के सामने गिर पड़ा, जिसका वीडियो देखने से आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे. हालांकि, इसके पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नेताओं-अधिकारियों की बॉलिंग पर खूब चौके-छक्के लगाए थे.
Last Updated : Dec 10, 2021, 6:34 PM IST