कन्नौद पुलिस ने 4 किलो 970 ग्राम गांजे के साथ तस्कर को दबोचा - Kannod police arrested smuggler
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10014642-329-10014642-1608978968818.jpg)
देवास। कन्नौद पुलिस ने खातेगांव में आष्टा-कन्नौद राजमार्ग स्थित सियाघाट के पास से एक आरोपी को 4 किलो 970 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.बरामद किए गए गांजे की कीमत 40 हजार रूपए बताई जा रही है. कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को देवास एसपी ने नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.