शहर से लेकर गांव तक फैला संक्रमण, पुलिस करा रही कोविड गाइडलाइन का पालन - भोपाल में कोरोना संक्रमण के हालात
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में जहां इजाफा हो रहा है, वहीं संक्रमण की इस दूसरी लहर के दौरान अब यह संक्रमण नए-नए क्षेत्रों में फैल रहा है. पहले ज्यादातर मामले शहरों से आते थे, लेकिन अब कोरोना की आंच से गांव में दहल गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है. इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं कोरना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे बात की. उन्होंने लोगों से अपील की है, कि सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें, साथ ही इस चेन को तोड़ने के लिए पुलिस का सहयोग करें.