सिलवानी में निकाली गई विशाल झंडा यात्रा, बड़ी संख्या में शहरवासियों ने लिया हिस्सा - विशाल झंडा यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिले के सिलवानी में एक विशाल झंडा यात्रा निकाली गई. झंडा यात्रा बम्होरी के मां नर्मदा मंदिर से प्रारंभ होकर खेड़ापति मंदिर, झंडा चौक, मेघनगर स्टैंड, भारत टॉकीज चौराहा एवं अन्य मुख्य मार्गों से होते हुए नर्मदा गार्डन के पास समाप्त हुई. झंडा यात्रा में बम्होरी नगर के नागरिक गण सम्मिलित हुए.