कोचिंग क्लास में घुसकर दबंगों ने छात्र को बुरी तरह पीटा, धौंस जमाने के लिए वीडियो किया वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना के टिकुरिया टोला में बीती शाम कोचिंग पढ़ रहे छात्र को कोचिंग क्लास से घुसकर कई युवकों ने लात-घूसों से बुरी तरह पीट (Goons beat up student in coaching class) दिया, घायल छात्र ने थाने में मामला दर्ज कराया है, घटना का लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे एक छात्र को बुरी तरीके से आधा दर्जन युवक लात-घूसों से पीट रहे हैं. कोचिंग में पढ़ रहे छात्र राजा विश्वकर्मा की रोहित दहिया से बीते दिन कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते रोहित दहिया और मोहित दहिया बीती शाम कई साथियों के साथ कोचिंग सेंटर पर पहुंच गए और क्लास में पिटाई के बाद बाहर खींचकर निकाला और वहां भी बुरी तरह पीटा, इस दौरान वहां बाकी के छात्र और लोग तमाशबीन बने रहे. वहीं आरोपी पिटाई का वीडियो भी बनवा रहे हैं ताकि उसे वायरल कर धौंस दिखा सकें. पीड़ित ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.