पूर्व मंत्री सचिन यादव ने दौड़ाई बैलगाड़ी, सालों से चली आ रही है ये परंपरा - former minister sachin yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन जिले में कसरावद के क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव अपने गृह ग्राम बोरावां में दशहरे पर सालों से चली आ रही बैलगाड़ी दौड़ मे शरीक हुए. ये बैलगाड़ी दौड़ बोरावां से बामखल तक आयोजित की गई. इस दौड़ के माध्यम से किसान अपने बैलों की क्षमता का प्रदर्शन करते हैं.