बाबा महाकाल की नगरी में महादेवन ने सुरों के जादू से बांधा समा, सर्द रात में भी डटे रहे श्रोता - संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन में सात दिवसीय कालिदास समारोह के दूसरे दिन फिल्म कलाकार व क्लासिकल गायक शंकर महादेवन ने मंच पर समा बांधा. इससे पहले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सहित कई मंत्रियों ने महादेवन का स्वागत किया. महादेवन को सुनने के लिए सर्द रात में भी बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे. मुक्ता काशी मंच पर महादेवन ने अपनी गायिकी से समां बांध दिया. शंकर महादेवन ने पहले भक्ति गानों से शुरुआत की, इसके बाद कल हो ना हो जैसी फिल्मी गाने भी महादेवन ने सुनाये. उन्होंने कहा कि उज्जैन आया हूं तो बाबा महाकाल के दर्शन करके ही जाऊंगा. वहीं मंत्री ठाकुर ने कहा कि कालिदास समारोह उज्जैन के पुराने वैभव की ओर ले जाने की शुरूआत है.