बलात्कारी का घर धराशाई, 14 साल की बच्ची को बनाया था हवस का शिकार - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस और प्रशासन की टीम सोमवार को आरोपी मुस्तफा के घर पहुंची. इस दौरान आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया. बता दें, आरोपी मुस्तफा मंसूरी ने 14 वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया था. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था. इस बीच आरोपी के ठिकाने को धराशाई कर दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई की हर कोई सराहना कर रहा है.