कांग्रेस नेताओं ने किसानों को बांटे पर्चे, पूछा- क्या कृषि कानून समझ आए ? - कृषि कानूनों के प्रति रोष
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदा कृषि उपज मंडी में कांग्रेस नेताओं ने किसानों के बीच जाकर पर्चे बांटे. इन पर्चों पर तीनों कृषि कानूनों के बारे में जानकारी थी. ये पर्चे जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए थे, ताकि किसानों को कानून के बारे में जानकारी मिल सके. कांग्रेस नेताओं ने इन्हीं पर्चों को किसानों तक पहुंचाया और सवाल पूछे कि क्या उन्हें कानूनों के बारे में कुछ समझ आया ? कांग्रेस नेताओं का दावा है कि किसानों में इन कृषि कानूनों के प्रति रोष है. साथ ही जो पर्चे बांटे जा रहे हैं, उनकी भाषा गोल-मोल है. जिससे किसानों को कुछ समझ नहीं आ रहा है. हमने यही बात जानने के लिए ये कदम उठाया.