स्कूल में निकला कोबरा, सूख गई लोगों की सांसें - cobra snake came out in school
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी के एक स्कूल में बीती रात कोबरा सांप निकला. सांप निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया . स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सर्पमित्र मोनू जेम्स को दी, जिसके बाद मोनू जेम्स ने स्कूल पहुंचकर कोबरा सांप का रेस्क्यू कर पकड़ा लिया और जंगल में छोड़ आया.