बीजेपी कार्यकर्ता के मेहमान बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सुबह होते ही करने लगे 'वोटासन' - Chief Minister Shivraj Singh yogasan
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। एक रात के लिए मेहमान बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पड़ोसी गदगद हैं, मुख्यमंत्री खंडवा के शिवपुरम कॉलोनी में बीजेपी कार्यकर्ता के यहां रात्रि विश्राम के लिए ठहरे थे. देर रात तक वह अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, रात एक बजे सो गये. सुबह ही सीएम को गैलरी में अखबार पढ़ते और योगासन करते देख पड़ोसी खुश नजर आए. जब वह योगा कर रहे थे तो आसपास के पड़ोसी और कॉलोनीवासी देख रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे. पड़ोसियों ने बताया कि प्रदेश के मुखिया उनके मेहमान हैं और उनके यहां आने से वह कैसा महसूस कर रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने अपने नए पड़ोसी पर खुलकर मन की बात की.